छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया 5 ग्रामीणो का अपहरण

रायपुर डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना सुकमा की है जहां नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है। एसपी ने इस वारदात की पुष्टि की है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में 5 ग्रामीणों के अपहरण से सनसनी फैल गई है। यह सभी लोग बटेर गांव के हैं जो कोन्टा ब्लॉक में आता है। शुक्रवार को चार व शनिवार को एक ग्रामीण का अपहरण किया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी देखने के दौरान दर्शक युवकों ने स्क्रीन पर दे मारे अपने जूते !

सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पुलिस दल लगातार इस बात की जांच कर रहे हैं कि अपहरणकर्ता किस इलाके से आए थे और अपराधियों को कहां ले गए हैं। इस पूरे मामले में एसपी का कहना है कि जैसे जैसे राज्य में विकास हो रहा है और राज्य सरकार की योजनाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी गांव में पहुंच रही है उससे नक्सली बौखला गए हैं और इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। एसपी ने यह भी कहा है कि जिस स्थान से अपहरण हुआ है वहां से पुलिस कैंप 30 किलोमीटर दूर है और यह भी एक बड़ा कारण है कि अपहरणकर्ताओं ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से अपील की है कि सभी ग्रामीणों को सुरक्षित रिहा कर दें।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur