MP News: सहकारिता विभाग की बड़ी तैयारी, प्रस्ताव तैयार, जल्द शुरू होगा कार्य

सहकारिता विभाग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP)  सरकार बड़ी तैयारी में है। दरअसल विपणन सहकारी समितियों (marketing cooperatives) की उपयोग में ना आने वाली जमीन पर अवश्य गतिविधि के लिए भवन निर्माण करवाए जाएंगे। इसके लिए सहकारिता विभाग (cooperative Department) पहली बार निजी सहभागिता से काम करेगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

प्रदेश की अनुपयोगी जमीन पर अब विपणन सहकारी समितियों की व्यवसायिक गतिविधियों के लिए भवन के निर्माण करवाए जाएंगे। वही मांग के आधार पर व्यवसायिक आवासीय भवन भी बनाए जाएंगे। प्रदेश में 282 विपणन सहकारी समिति हैं। इनमें से 210 समितियों के पास 2 से 3 एकड़ जमीन है। जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद सहकारिता विभाग निजी सहभागिता से समिति की भूमि का उपयोग भवन निर्माण सहित अन्य गतिविधियों के लिए करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi