RBI News: आरबीआई ने उठाया सख्त कदम, रद्द किया इस बैंक का लाइसेन्स, पढ़ें पूरी खबर

rbi action

RBI Cancels Banking License: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने केरल में स्थित अडूर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक (Adoor Co-operative Urban Bank) का बैंकिंग लाइसेन्स रद्द कर दिया है। इस बात की जानकारी केन्द्रीय बैंक ने 25 अप्रैल, 2023 मंगलवार को रिपोर्ट जारी करते हुए दी है। बैंक कारोबार बंद करने का निर्देश जारी के दिया गया है। हालांकि बैंक को आरबीआई ने गैर-बैंकिंग संस्थान के रूप में कार्य जारी रखने की अनुमति भी दी है।

अडूर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक को 3 जनवरी, 1987 में बैंकिंग कारोबार करने का लाइसेन्स प्रदान किया गया था। आरबीआई ने बयान में बताया की बैंकिंग विनियम अधिनियम, 1947 की धारा 56 के तहत इस बैंक का लाइसेन्स रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बैंकिंग अधिनियम की धारा 5 (B) के तहत केरल स्थित इस बैंक को अपना बैंकिंग कारोबार 24 अप्रैल, 2023 से बंद करना होगा। यह एनबीएफसी तौर पर बिना लाइसेंस के जनता को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"