बढ़ सकती हैं दिग्विजय सिंह की मुश्किलें, कोर्ट ने दिया मानहानि का मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्य सभा दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ग्वालियर के जिला एवं सत्र न्यायालय (Gwalior District and Sessions Court) ने उनके खिलाफ एक मामले में मानहानि का केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामला दिग्विजय सिंह के एक बयान से जुड़ा हुआ है जिसमें भाजपा और बजरंग दल पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगाए गये थे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य एवं एडवोकेट अवधेश भदौरिया द्वारा न्यायालय में एक परिवाद प्रस्तुत किया गया था जिसकी सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायलय ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर के आदेश को निरस्त करते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....