सागर, डेस्क रिपोर्ट। अपने अलग अंदाज के लिए प्रसिद्ध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अलग मूड में नजर आए, रविवार को सागर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में देवरी के ग्राम बसा के बूथ क्रमांक 59 समीति की ली बैठक ली इसके बाद मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए, पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सी एम ने बुंदेलखंड अंचल में गाए जाने वाले गीत गाते नजर आए, बुंदेली रंग में रंगे मामा शिवराज को अपने बीच इतना सहज देखकर लोग हैरान तो रह गए वही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिलाओं के साथ बुंदेली वाद्य यंत्र टिमकी और नगडिया भी मुख्यमंत्री ने बजाया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम के आदिवासी बृजेश मर्सकोले के निवास पर जाकर उनके परिवार के साथ भोजन भी किया।
