AICTE का बड़ा फैसला, इन छात्रों को लगेगा झटका, नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप की राशि

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education) द्वारा कई कोर्सों (courses) के लिए छात्रवृति (Scholarship) उपलब्ध करवाई जाती है। वहीँ इन छात्रवृति के जरिये छात्र उच्च शिक्षा (higher education) ग्रहण करते हैं, इसी बीच अब AICTE ने पीजी छात्रों (PG Students) के छात्रवृति पर बड़ा फैसला लिया है। जिससे कुछ छात्रों को झटका लगा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) पाठ्यक्रम बीच में ही छोड़ने वाले छात्रों की स्नातकोत्तर (PG) छात्रवृत्ति रोक देगी।

तकनीकी शिक्षा नियामक ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से उन छात्रों का ब्योरा देने को कहा है, जिन्होंने बीच में ही कोर्स छोड़ दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह देखा गया है कि कुछ संस्थान उन छात्रों की समय पर सूचना नहीं दे रहे हैं। जिन्होंने AICTE के पीजी छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi