महाराष्ट्र के इन्वेस्टर्स को CM शिवराज ने MP में इन्वेस्ट करने का दिया न्योता, सुविधाओं की दी जानकारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) इस समय पुणे में हैं। वह यहां पर इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्य प्रदेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए हैं। सीएम ने यहां पर कई उद्योगपतियों से मुलाकात कर एमपी में निवेश (Invest In MP) करने के बारे में बातचीत की है। उन्होंने उद्योगपतियों को अगले साल इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने के लिए न्योता भी दिया है। यहां अपने उद्बोधन के दौरान सीएम शिवराज ने साल 2016 से 2027 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 550 बिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य के रोडमैप के बारे में भी जानकारी दी।

 


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।