इंदौर में 19 साल के एलएलबी छात्र ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

Avatar
Published on -
indore news

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में एक वकील के 19 साल के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, घटना शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के रानीपुरा की है, बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार देर रात की है। यहाँ रहने वाले वकील के एलएलबी स्टूडेंट बेटे ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद परिजनों ने घटनास्थल पर से खून साफ किया और फिर देर बाद पुलिस को सूचना दी। मौके से सबूत मिटाने के चलते पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान रही है।

यह भी पढ़ें…. मोबाइल नहीं देने से नाराज 8 साल के बच्चे ने बड़े भाई की ली जान, जांच में जुटी पुलिस

करीबन पांच घंटे तक परिवार ने छिपाई वारदात देर से पुलिस को दी सूचना 
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना करीब शाम 7 बजे के लगभग हुई थी। इसके बाद एमजी रोड पुलिस को रिश्तेदार ने कॉल कर मामले की जानकारी देर रात 12 बजे दी। रात में पुलिस ने राफे के पिता से बात करने की कोशिश की। लेकिन वह कुछ नहीं बता सके। पिता आतिफ पेशे से वकील हैं। पुलिस के मुताबिक रात में परिवार ने शव के ब्लड को भी साफ कर दिया। वहीं जमीन पर फैले ब्लड को भी साफ कर दिया। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच कराई गई। मौके से जब्त 22 बोर की राइफल में मैगजीन भी लगी हुई है। आशंका जताई जा रह है कि युवक ने जमीन पर राइफल टिकाकर ट्रिगर दबाया
माना जा रहा है कि राफे ने 22 बोर की राइफल को जमीन पर टिकाया होगा, फिर उसकी नाल ठोड़ी के पास गले से सटाकर ट्रिगर दबा दिया। गोली राफे के सिर के आरपार निकल गई है। हालांकि मौके से गोली का खोल नहीं मिला है। माना जा रहा है कि परिवार ने सबूत मिटाने के दौरान खोल भी गायब कर दिया है। इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur