जब रंगे हाथ पकड़ने डाक्टर खुद मरीज बनकर पहुंचे पैथोलॉजी लैब, देखे VIDEO

Avatar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी सेंटर पर कार्रवाई करने खुद डाक्टर मरीज बनकर पहुँच गए, स्वास्थ्य विभाग को शहर के गढ़ा इलाके में चल रहे एस आर एल पैथोलॉजी के कलेक्शन सेंटर की लगातार शिकायते मिल रही थी, जिसके बाद मंगलवार को खुद  जिला चिकित्सालय के शिशु रोग चिकित्सक डॉ के के वर्मा मरीज बनकर इस लैब में पहुँच गए, तमाम तरह की गड़बड़िया नजर आते ही  जिला चिकित्सालय की टीम ने लैब पर कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से सेंटर को सील कर दिया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह स्टाफ डाक्टर का ही सैम्पल ले रहा है।

यह भी पढ़े.. लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में पकड़ा, मुंबई – दिल्ली भी था टारगेट

नई गाइडलाइन के अनुसार कोविड की जांच केवल मुख्य पैथोलॉजी लैब में की जानी चाहिए जबकि यहां पर गढ़ा बाजार स्थित एसआरएल लैब में कोविड की जांच की जा रही थी। सुबह सुबह जब डॉ के के वर्मा इस लैब में पहुंचे तो लैब में उपस्थित स्टाफ उन्हे पहचान ही नहीं पाया, डाक्टर ने खुद को सर्दी जुकाम से पीड़ित बताते हुए कोरोना की जांच का सैम्पल देने की बात की तो लैब में मौजूद स्टाफ तैयार हो गया और कुछ ज्यादा अमाउन्ट लेकर उन्होंने कोरोना की जांच का सैम्पल लेने की बात कही, जैसे ही सैम्पल लेने के लिए लैब में युवक डाक्टर के करीब आया, बाहर मौके पर मौजूद टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी, चिकित्सकों की उड़नदस्ता टीम देखकर लैब में मौजूद स्टाफ भी हैरान रह गया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur