CM Shivraj हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल, कही ये महत्वपूर्ण बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रमन का प्रदेश को कोविड संकट से उबारने के लिए आभार माना। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में 20 लाख करोड़ के आत्म-निर्भर पैकेज से मध्यप्रदेश को भी पर्याप्त संबल मिला। उन्होन कहा कि केन्द्र सरकार के कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ से अधिक के प्रावधान के परिणाम स्वरूप ही प्रदेश में सबको मुफ्त में वैक्सीन लगाना संभव हो पाया है। राज्य में विभिन्न शासकीय सम्पत्तियों के उचित उपयोग और संवर्धन के लिए लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग का गठन किया गया है। राज्य सरकार द्वारा पीपीपी परियोजनाओं के माध्यम से राजस्व प्राप्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ निवेश, अधोसंरचना और आर्थिक वृद्धि संबंधी वर्चुअल बैठक में जानकारी दे रहे थे। सीएम निवास पर वे इस बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा तथा प्रमुख सचिव वित्त मनोज गोविल भी उपस्थित थे।

MP News : पीएम मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, मिलेंगी ये सुविधाएं


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।