बाल कांग्रेस पर नरोत्तम का कटाक्ष, दिग्गी-कमलनाथ जैसे होंगे टीचर तो कैसे होंगे एडमिशन!

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

दतिया, सत्येन्द्र सिह रावत। मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (MP Home and Jail Minister Dr. Narottam Mishra) ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा बाल कांग्रेस बनाए जाने को लेकर कटाक्ष किया है। उनका कहना है कि जिस क्लास में कमलनाथ व दिग्विजय जैसे शिक्षक होंगे वहां एडमिशन कम होंगे टीसी ज्यादा कटेंगी।

SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानिए डिटेल्स

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने रविवार को एक नए प्रकोष्ठ बाल कांग्रेस का शुभारंभ हुआ। बाल कांग्रेस बनाने का विचार कमलनाथ के मन में आया और यह मूलत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के समय बनाई गई वानर सेना से उपजा है। बाल कांग्रेस में 16 से लेकर 20 साल तक के सदस्य शामिल किए जाएंगे और इन्हें इतिहास की जानकारी देकर भविष्य की राजनीति के लिए तैयार किया जाएगा। कमलनाथ का मानना है कि बाल कांग्रेस में प्रवेश लेने वाले किशोर आने वाले समय में देश की राजनीति को सही दिशा और दशा दे सकेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)