CUET: 13 भाषाओं में आयोजित होगी इन साल प्रवेश परीक्षा, इस दिन से कर पाएंगे आवेदन

MP

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA )द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा  कॉमन यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट (CUET ) कई भाषाओं में आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा अंडर ग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम में छात्रों  के दाखिले के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें लाखों की आबादी में छात्र भाग लेते हैं। टेस्ट में आए स्कोर के आधार पर छात्रों को कॉलेज में एड्मिशन दिए  जाते हैं। यूजीसी (UGC) ने सोमवार को यह घोषणा की है कि अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट 2022 -23 इस साल कई भाषाओं में होगी।

यह भी पढ़े… CUCET: खत्म होगा इंतज़ार! इस हफ्ते शुरू हो सकती है CUCET आवेदन प्रक्रिया, जाने परीक्षा का पैटर्न..

इस साल टेस्ट  13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।  जिसमें हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, आसामी, बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी भी शामिल है।  इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू जैसे यूनिवर्सिटी में भी CUCET के आधार पर एड्मिशन होगा।  अन्य कई ऐसे भी प्राइवेट और राज्य विश्वविद्यालय है जिन में के टेस्ट के आधार पर दाखिला होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"