MP में कोरोना विस्फोट, कुल 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल में 2 IAS सहित 10 छात्र संक्रमित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कोरोना के चौथे लहर (Corona fourth wave) से पहले अलर्ट जारी कर दिया गया है। PM Modi भी Corona के बढ़ते केस को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इसी बीच एक बार फिर से मध्यप्रदेश में कोरोना रिटर्न (MP Corona return) होते दिखाई दे रहा है। शनिवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा Bhopal में कोरोना विस्फोट (Bhopal corona) देखने को मिला है। जिसमें 2 IAS अधिकारी सहित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 10 छात्राएं संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल 10 छात्राएं की कोविड जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके परिसर में हड़कंप की स्थिति मच गई है।

हालांकि इस मामले में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि छात्राएं रैंडम टेस्ट में पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद इनका RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इसके अलावा राजधानी भोपाल के चार इमली क्षेत्र के निवास दो सीनियर IAS दंपत्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी भोपाल के जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त संजीव सिंह के अलावा अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति संस्थान की CEO जीवी रश्मि की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक महिला डीएसपी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी को होम आइसोलेशन में डाला गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi