धूप में टैन हो गए हैं हाथ, इन घरेलू तरीकों से सात दिन में वापस आ जाएगा निखार

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। गर्मी का मौसम अब सिर पर आ चुका है तेज धूप और पसीने के साथ यकीनन अब ये चिंता भी सताएगी ही कि अपने हाथ या पैरों को टैनिंग से कैसे बचाएं, टैनिंग यानि तेज धूप की वजह से हाथ या पैर में होने वाला कालापन, जिसे आम भाषा में लोग ये कहते हैं कि धूप में हाथ पैर जल गए ये टैनिंग इस हद तक भी हो सकती है कि जो हिस्सा लगातार ढंका रहता है वो ज्यादा गोरा नजर आने लगता है, मसलन आप घड़ी पहनते हैं तो घड़ी बांधने वाली जगह पर कलाई गोरी दिखाई देगी, इसी तरह शर्ट या कुर्ते की बांह तक का हिस्सा निखरा नजर आएगा जबकि बाकी हिस्से पर कालापन नजर आएगा, ये टैनिंग एक बार होने के बाद आसानी से जाती भी नहीं, टैनिंग के इन निशानों को मिटा मिटाकर अगर आप भी परेशान हो चुके हों तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर देखें हो सकता है कि आपको टैनिंग से काफी हद तक निजात मिल जाए।

यह भी पढ़े…छत्तीसगढ़ : पटवारी के पदों पर निकालीं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”