EOW Action : 1 करोड़ 41 लाख से अधिक रुपए के 180 फर्जी बिल भुगतान करने वाले 5 CMO और 3 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

जाँच के बाद EOW ने  तत्कालीन टाइम कीपर/स्टोर कीपर शिवकुमार शर्मा, तत्कालीन सीएमओ संतोष शर्मा, तत्कालीन सीएमओ  अमजद गनी, तत्कालीन सीएमओ संतोष सिहारे, तत्कालीन सीएम ओ रामवरण राजौरिया, तत्कालीन सीएमओ अतर सिंह रावत, तत्कालीन एकाउंटेंट देव प्रकाश शर्मा और तत्कालीन एकाउंटेंट लक्ष्मण सिंह नामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है , EOW मामले की बारीकी से जाँच कर रही है। 

Atul Saxena
Published on -
EOW Gwalior

Gwalior EOW Action : ग्वालियर की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई (EOW) ने मुरैना जिले की कैलारस नगर परिषद् में बिना सामग्री खरीदी के फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपये की खरीदी का फर्जीवाड़ा पकड़ा है, एक शिकायत की जाँच के बाद EOW ने 5 तत्कालीन सीएमओ , 2 तत्कालीन एकाउंटेंट और एक तत्कालीन टाइम कीपर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है ।

2020 से 2022 के बीच का है पूरा मामला  

EOW ग्वालियर इकाई में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक डॉ जयसिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यालय को फरवरी 2023 में एक शिकायती आवेदन मिला था जिसमें आरोप लगाया गया था कि नगर परिषद् कैलारस के माध्यम से शासन को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है, शिकायतकर्ता ने कहा कि ये पूरा फर्जीवाड़ा 2020 से 2022 के बीच हुआ जिसमें फर्जी बिलों के माध्यम से शासन का पैसा निकाला गया और मिलबांट कर खा लिया गया।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....