फेयरवेल पार्टी में फटा सिलिंडर, आग लगने से मची अफरा तफरी

मुरैना,संजय दीक्षित। शहर में बोर्ड की परीक्षाएं और कॉलेज की भी परीक्षाएं शुरू हो चुकी है इसी बीच कलेक्टर के द्वारा धारा 144 लगा दी गई है जिसमें डीजे सहित कई शोरगुल की चीजों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद शासकीय कन्या महाविद्यालय में डीजे बजाया जा रहा था और कॉलेज की छात्राओं के द्वारा डीजे पर डांस का कार्यक्रम किया जा रहा था इसी बीच कार्यक्रम के बाद खाने का प्रोग्राम भी रखा गया था तभी पिज्जा बनाते समय अचानक सिलेंडर की लेजम में आग लग गई जिससे कॉलेज में त्राहि-त्राहि मच गई।

यह भी पढ़े…विधानसभा अध्यक्ष से पूर्व अध्यक्ष की “ये कैसी शिकायत” !


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”