CM ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश, जावर-हरसूद में शुरू होंगे स्कूल, युवाओं को मिलेगा रोजगार

cm shivraj singh Chouhan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगातार तीसरे दिन प्रातः 6:30 बजे खंडवा और डिंडोरी जिलों की जिलों में संचालित विकास गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की ।  सीएम चौहान ने खण्डवा जिले में गौरव दिवस के आयोजन की जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि जावर और हरसूद में सीएम राइज स्कूल आरंभ किए जाएंगे।  भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और अपराधियों तथा माफिया को पूरी तरह ध्वस्त करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़े… Bank Holiday 2022: जल्द निपटा लें जरूरी काम, जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकिंग संबंधित काम होंगे इफेक्ट!

सीएम चौहान ने कहा कि जन-सेवा और विकास कार्यों से आज दिन की शुरुआत हो रही है। हमारा संकल्प है कि जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।  मेरा लक्ष्य है कि विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को बिना विलंब और भ्रष्टाचार के मिले। शासकीय अमला हितग्राहियों से निरंतर संवाद और संपर्क में रहे, इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों का पता चलता है और उनका निराकरण भी सुगम होता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)