MP : सरकार ने छात्रों को दिया बड़ा लाभ, छात्रवृत्ति दर में 100 से 567 प्रतिशत की वृद्धि, खाते में आएगी इतनी राशि

pm awas amount

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (Shivraj Government) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने बड़े फैसले में 5वी से कॉलेज तक के छात्रों की छात्रवृत्ति की दर में वृद्धि (Scholarship rate hike) की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना 2022-23 उच्च शिक्षा के लिए एकमुश्त दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि में 100 से 567% की वृद्धि करने का ऐलान किया है।

दरअसल लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत इस प्रस्ताव को राज्य शासन को भेजा गया है। इसमें शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना और शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत छात्रों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव स्वीकृत होने पर इस साल से दोनों योजनाओं के आवेदन लोक सेवा केंद्र के पोर्टल पर ऑनलाइन किए जा सकेंगे। वही शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ पंजीकृत परिवार के बच्चों को मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi