राहुल को भारत में दिख रहे पाकिस्तान और यूक्रेन जैसे हालात, शिवराज के मंत्री ने दिखाया आईना

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम “आइडियाज ऑफ इंडिया” सम्मेलन में  भारत की जमकर आलोचना की।  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए लद्दाख में यूक्रेन जैसे हालात बताये, राहुल ने भारत की तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा कि यहाँ भी बोलने नहीं दिया जाता।  राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।  मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी और कांग्रेस को आईना दिखाते हुए पलटवार किया।

कैम्ब्रिज में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में किसी को बोलने नहीं दिया जाता, सबकी आवाज दबाई जा रही है।  हमारे प्रधानमंत्री किसी की सुनते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आवाज दबा दी गई है, जैसा कभी पाकिस्तान में होता था वैश अभी भारत में हो रहा है। राहुल गांधी के अलावा इस सम्मेलन में हिस्सा लेने सीताराम येचुरी, सलमान खुर्शीद, तेजस्वी यादव, महुआ मित्रा और मनोज झा जैसे विपक्ष के नेता भी गए हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....