लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर, जान जोखिम में डाल कर रास्ता पार कर रहे लोग

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच (neemuch news) जिले में कल रात से ही हो रही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए है। इसी के चलते मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रख्यात महामाया भादवामाता मंदिर के मुख्य द्वार गेट का नाला भी उफान पर आ गया। जिससे भादवामाता के दर्शन करने आये दर्शनार्थी भी घंटो तक नाले के उस पार खड़े रहे लेकिन कुछ लोगो ने अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते दिखाई दे रहे है।

यह भी पढ़े…आप एडवोकेट के बयान से गुस्साए वाल्मीकि समाज ने 12 अगस्त को पंजाब बंद का किया आह्वान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”