हाथों को मक्खन जैसा मुलायम रखने के लिए अब घर मे ही बनाए होममेड ग्लिसरीन

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। हाथों की त्वचा का ध्यान रखना उतना ही जरुरी है जितना हम अपने चेहरे की त्वचा का रखते है क्योंकि चेहरे के बाद किसी भी व्यक्ति की सीधी नजर हमारे हाथों की ओर जाती है वैसे तो ड्राई स्किन बेजान त्वचा खुददुरी हथेलियों की समस्या हमें अधिकतर सर्दी के मौसम के समय देखने को मिलती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें गर्मियों के मौसम में हवा, सूरज, मौसम की स्थिति, के कारण भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो आज हम आपको एक ऐसी होममेड ग्लिसरीन (homemade glycerin) को के बारे में बताने जा रहें है जिसके रोजाना इस्तेमाल से आप की त्वचा पहले से भी ज्यादा कोमल हो जाएगी। तो आइये जानते है ग्लिसरीन बनाने आसान विधि व सामग्री

होममेड ग्लिसरीन बनाने के लिए आवश्यक चार चीजें-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”