जब mask न पहनने पर चालानी कार्रवाई से नाराज female ने महिला पुलिस कर्मी को ही धुना

देवास, शकील खान। देवास शहर के बीचों बीच स्थित सयाजी द्वार के निकट AB रोड़ पर उस वक़्त हंगामा मच गया, जब  नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम बगैर मास्क पहने राहगीरों, वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर रही थी उसी वक़्त बिना मास्क पहने स्कूटी सवार महिला इस रास्ते से गुजरी, तभी मौके पर मौजूद टीम ने महिला को रोककर समझाना चाहा तो महिला उग्र हो गई, महिला ने मास्क नहीं लगाया था उसके बावजूद मौके पर मौजूद टीम ने जब   चालान काटने की बात की तो महिला बिफर उठी और उसने मौके पर मौजूद SDM प्रदीप सोनी, CSP विवेक सिंह चौहान सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुना दी।

यह भी पढ़े.. जानिए, किस वजह से राज्य निर्वाचन आयोग को निरस्त करने पड़े MP पंचायत चुनाव

इसी बीच महिला जब पुलिस कर्मियों से विवाद करने लगी तो मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महिला को थाने ले जाने का आदेश दे दिया, इतना सुनते ही महिला और ज्यादा चिल्लाने लगी और महिला पुलिसकर्मियों से भिड़ गई और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची, इसी बीच साथी महिला पुलिसकर्मी ने हंगामा कर रही महिला को चप्पल मार दी, मौके पर जमकर हंगामा चलता रहा, लोग खड़े तमाशा देखते रहे बाद में मौके पर मौजूद नगर निगम और पुलिस अधिकारियों ने जैसे तैसे बात को संभाला और महिला को शांत करवाया हालांकि बाद में हंगामा कर रही महिला और उसके पति के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur