नगर सरकार के घमासान की तस्वीर हुई साफ, अब मैदान मे ये योद्धा

मप्र निकाय चुनाव

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव (madhya pradesh municipal elections) के लिए बुधवार काे नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद अब 16 नगर निगमों में स्पष्ट हो गया है, कि इस बार चुनावी मुकाबला काफी रोचक है। इस बार भाजपा और कांग्रेस के चुनावी गणित को बिगाड़ने की कोशिश में आम आदमी पार्टी भी जुटी है, वहीं दोनों ही दलों को टिकट बंटवारे की वजह से कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भी झेलना पड़ रहा है। अब 16 नगर निगमों में कहां पर किससे किसकी लड़ाई है, आइये जानते है…

भोपाल में महापौर पद के लिए अब 8 प्रत्याशी मैदान में
भोपाल नगर निगम में मेयर का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि यहाँ नगर निगम में मेयर के अब 8 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इनमें बीजेपी से मालती राय, कांग्रेस से विभा पटेल, बसपा से प्रिया मकवाना, जनता दल (यूनाइटेड) की मंजू यादव, जय लोक पार्टी की संगीता प्रजापति, निर्दलीय लेखा जायसवाल, रईसा बेगम मलिक और सीमा नाथ शामिल हैं। रईसा मलिक ने आम आदमी पार्टी से नामांकन भरा था, लेकिन उन्हें पार्टी ने मेंडेड नहीं दिया। इस कारण वे निर्दलीय हो गई हैं। अब इन्हीं प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। बता दें कि 18 जून को दोपहर 3 बजे तक कुल 12 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन भरा था। इनमें से आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट रानी विश्वकर्मा ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया था। वहीं, बीजेपी से नॉमिनेशन भरने वाली मंजू दायमा, कांग्रेस से नॉमिनेशन भरने वाली ज्योति मांडलिक ने भी नामांकन वापस ले लिए। एक कैंडिडेट का नामांकन निरस्त हो गया था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”