परिवहन में करप्शन, ट्रांसपोर्ट कांग्रेस करेगी 20 दिसंबर को CM House का घेराव

MP News: ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। आरोप लगाते हुए ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में जितनी अवैध सीमा चौकियां हैं। उन्हें समाप्त करने में सरकार रुचि नहीं दिखा रही है, जिसके चलते ट्रांसपोर्ट नुकसान में चल रहा है। उनका यह भी कहना है कि राज्य में चल रही जबरन वसूली और भ्रष्टाचार पर सरकार रोक नहीं लगा पा रही है। इन्ही कारणों के चलते ट्रांसपोर्टर्स में निराशा का दौर है सरकार को गंभीरता से इस बात पर ध्यान देना चाहिए और राज्य में सीमा चौकियों को समाप्त कर ट्रांसपोर्ट उद्योग को सही तरीके से चलाना चाहिए।

इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष बल मलकीत सिंह का कहना है कि 20 दिसंबर को धरना और सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी और मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाएगा। ताकि सरकार ट्रांसपोर्ट उद्योग को लेकर गंभीरता से सही कदम उठाए। अब सभी ऑपरेटर लामबंद हो गए हैं और उनका कहना है कि भारतीय रोड ट्रांसपोर्ट फ्रेटरनिटी मध्यप्रदेश राज्य के बॉर्डर पर बने हुए चेक पोस्टों पर आरटीओ और उनके एजेंटों की मदद से बढ़ावा दिए जा रहे बेलगाम भ्रष्टाचार का कठोरता से विरोध करता है। इस वजह से परिवहन संचालन आर्थिक तौर पर अक्षम हो चुका है, परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर न केवल कई लोगों को संचालन बंद करना पड़ा है बल्कि उनकी आजीविका का भी क्षय हुआ है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।