खुशी का लड्डू फूटा, बीजेपी में ये कैसा अनुशासन!

Internal conflict in BJP : बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने और उनकी विधानसभा सदस्यता भी निरस्त करने के आदेश के बाद बीजेपी नेता लड्डू राम कोरी का लड्डू बांटते हुए वीडियो सामने आया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की एकल पीठ ने विधायक जजपाल सिंह जज्जी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में केस दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं। अशोकनगर से भाजपा विधायक पर अदालत ने 50 हजार का हर्जाना भी लगाया है। बता दें कि उनके खिलाफ लड्डू राम कोरी ने ही चुनाव हारने के बाद हाईकोर्ट में जाति प्रमाण पत्र को लेकर याचिका दायर की थी।

बीजेपी में पुराने बनाम नए

बहरहाल, इस मामले ने मध्य प्रदेश बीजेपी की एक ऐसी तस्वीर सामने ला दी है..जिसे अक्सर सरकार और संगठन नकारती रहे हैं। ये है पुराने भाजपाई और दूसरी पार्टियों खासकर कांग्रेस से आने वाले नेताओं के बीच की तनातनी। कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर तो खूब चर्चा होती है, लेकिन बीजेपी के अंदर होने वाली इस खींचतान पर ज़ाहिर तौर पर अक्सर चुप्पी साध ली जाती है। लेकिन बीजेपी के पुराने निष्ठावान कार्यकर्ता, नेता..पार्टी में ‘बाहरी लोगों’ के दबदबे से नाराज़ हैं और इसे लेकर भीतर ही भीतर एक गहरा असंतोष भी पनप रहा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।