MP Famous Food: विदेशों तक फेमस है बुरहानपुर की मांडा रोटी, लाजवाब है स्वाद

MP Famous Food

MP Famous Food Burhanpur: बुरहानपुर (Burhanpur) का नाम मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी में शामिल है। यहां समृद्ध इतिहास के कई बेजोड़ सबूत मौजूद हैं जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐतिहासिक चीजों के अलावा यहां पर खाने की एक ऐसी मशहूर चीज मिलती है जिसने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बुरहानपुर का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं यहां मिलने वाली मांडा रोटी की, ये ना सिर्फ स्थानीय लोगों की पहली पसंद है बल्कि पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को भी लुभाती है।

देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इस मांडा रोटी को देख कर हैरान हो जाते हैं और इसके स्वाद का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। रोटी को बनाने की विधि लोगों को हैरान कर देती है। ये रोटी होटल में मिलने वाली रूमाली रोटी की तरह ही है लेकिन इसका वजन आकार और बनाने की विधि बिल्कुल अलग है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।