MP Rojgar Portal: बेरोजगार युवाओं के पास बड़ा मौका, 14 हजार से अधिक वेकेंसी, जल्द करे अप्लाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सरकार (Shivraj government) लगातार प्रदेश के युवाओं को रोजगार (employment) उपलब्ध कराने के लिए नए-नए संसाधनों की तलाश में है। लगातार बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सरकारी रोजगार की शुरुआत की थी। इस दौरान अब तक लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। वही इस दिशा में शिवराज सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच ताजा आंकड़ों की बात करें तो मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित एमपी रोजगार पोर्टल (MP Rojgar portal) पर प्रदेश के लिए 14000 वैकेंसी (vacancy) उपलब्ध है।

यह 14,000 वैकेंसी सरकारी नहीं जबकि प्राइवेट कंपनी में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की भर्ती करेगी। हालांकि प्राइवेट कंपनियों में पारदर्शिता बरतने के लिए और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी ना होने की दृष्टि से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी रोजगार पोर्टल की शुरूआत की गई है। वहीं अब तक एमपी रोजगार पोर्टल पर 32 लाख 39 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या कुल इतनी ही है। मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आसानी से नौकरी का पता चले और उसके लिए युवा अप्लाई कर सके। इसके लिए शिवराज सरकार ने एमपी रोजगार पोर्टल की शुरूआत की थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi