स्टूडेंट्स को डांस करते देख खुद को नहीं रोक पाई टीचर्स, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Dance Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि लोग किसी भी जगह चाहे वो पार्टी, शादी समारोह, रेलवे स्टेशन, मंदिर, सड़क, खेत, स्कूल, पार्क कहीं भी अपना हुनर दिखाने में जरा सी भी देर नहीं करते। इसी कड़ी में एक और वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें स्टूडेंट्स को डांस करते देख टीचर्स खुद को नहीं रोक पाईं और जमकर ठूमके लगाए।

सोशल मीडिया पर वायरल

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की है। जहां खनियाधाना जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय मावि श्रीनगर में एक शिक्षिका स्कूल की कक्षा में छात्र-छात्राओं के साथ गांव में पीतल बरसेगा गाना, बालम थानेदार चलावे जिप्सी पर नाचते हुए दिखाई दी।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।