मध्यप्रदेश में राज्य सूचना आयोग की सीएम हाउस में तैनात अधिकारी पर कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। RTI एक्ट के तहत जानकारी नहीं देने के लिए सूचना आयोग ने सीएम हाउस में तैनात जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध ₹25000 का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार रीवा के एक आवेदक चेतन सेठी ने जनसंपर्क विभाग के एक आला अधिकारी मंगला मिश्रा के रीवा में उनके कार्यकाल के समय के पाँच महीने का टीए, डीए आफिस के दौरे की जानकारी के अलावा उनके शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की जानकारी भी मांगी थी।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश : लीना मणिमेकलाई के खिलाफ जारी होगा लुकआउट सर्कुलर : डॉ नरोत्तम मिश्रा

RTI आवेदक चेतन सेठी का आरोप है कि यह जानकारी जानबूझकर छुपाई गई है क्योंकि जब मंगला मिश्रा की नियुक्ति रीवा में थी पर वह अधिकांश समय भोपाल में  अनधिकृत रूप से रहते थे। वही आवेदक ने भी कहा कि  मिश्रा की फर्जी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र को लेकर जनसंपर्क विभाग में उनकी नियुक्ति और प्रमोशन विवादों में रहा है। आरटीआई आवेदन दायर होने के समय लक्ष्मण सिंह की नियुक्ति रीवा स्थित जनसंपर्क विभाग में थी। सूचना आयोग ने इस प्रकरण में पाया कि लक्ष्मण सिंह द्वारा आरटीआई आवेदक को कोई भी जानकारी 30 दिन में ना देकर अधिनियम की धारा 7 (1) का उल्लंघन किया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur