Jabalpur News: नगर पालिका की लापरवाही से 11 एकड़ की फसल जलकर हुई खाक

जबलपुर, संदीप कुमार। गर्मी के आते ही गेहूं की फसल बारूद बन जाती है। जिस किसान ने बड़ी मेहनत से फसल उगाया होता है, उसके देखते-देखते फसल खाक हो जाती है। एक ऐसा ही मामला सिहोरा के सरदा से आया है, जहाँ के खेतों में तकरीबन 11 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई है। इसका कारण है नगर पालिका द्वारा बनाया गया कचरा प्लांट।

यह भी पढ़ें – Betul News: कोचिंग संचालक ने नाबालिग से किया दुराचार, गर्भवती होने पर प्रायवेट अस्पताल में कराया गर्भपात

इस कचरे के प्लांट में किसी ने आग लगा दी। आग लगने के बाद इसने विकराल रूप धर लिया और इस आग ने खेत की फसल को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे 11 एकड़ की फसल देखते-देखते जलकर राख हो गई। इस 11 एकड़ खेत में किसान तीरथ यादव की 7 एकड़ एवं प्रकाश पटेल की 4 एकड़ हिस्सा है। फिलहाल पूरी फसल आग की लपटों में जलकर राख हो गई है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya