गोल्डन हीरो बाबू की तरह और भी कई सरकारी कर्मचारियों ने जमा कर रखी काली कमाई

भोपाल, रवि नाथानी। चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ हीरो केसवानी पर बैरागढ़ थाने में शासकीय कार्य में बाधा का मामला पुलिस (bhopal Police) ने दर्ज कर लिया है। इधर केसवानी की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद ईओडब्ल्यू (EOW) के अधिकारी सख्ती से पूछताछ करेंगे।

बता दें कि गोल्डन हीरो बाबू पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद संत नगर के दूसरे कर्मचारी भी सख्ते में है। संत नगर के अन्य कर्मचारी भी बेनामी संपत्ती के मालिक बने बैठे है और कईयों ने तो इस पैसे से बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे तक तैयार कर ऐशो आराम की जिंदगी बीता रहे है। कई कर्मचारी तो इसी काली कमाई से फ्लेट बना कर उन्हे बेचने का काम कर रहे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”