कमलनाथ के इस कदम पर बीजेपी का “कौवा चला हंस की चाल” और “आस्तीन में पले हैं सांप” जैसे शब्दो से हमला

Amit Sengar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। संगठनात्मक स्तर पर कांग्रेस (congress) को मजबूत करने के कमलनाथ (kamalnath) के फरमान पर बीजेपी मुखर हो गई है। बीजेपी (BJP) के दो नेताओं ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे बीजेपी की नकल करना बताया है और कमलनाथ के इस फैसले को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

गुरुवार को भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की मैराथन बैठक ली। इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक, जिलों के अध्यक्ष और प्रभारियों को न्योता दिया गया था। इस अवसर पर कमलनाथ ने आने वाले एक साल का पूरा रोडमैप कांग्रेस के सामने रखा और कहा कि अब सिर्फ और सिर्फ 2023 पर फोकस करते हुए सारी गतिविधियां केंद्रित होगी। कमलनाथ ने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा सीटों में कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी। उन्होंने कांग्रेस के सभी प्रभारी और सह प्रभारियों से कहा कि वह कांग्रेस के सभी नेताओं से समन्वय बनाकर मंडलम, सेक्टर ,बूथ, कमेटियां व पन्ना प्रभारी बनाए और आने वाले 13 महीने अग्निपरीक्षा मानकर काम में जुट जाएं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”