पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने की सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा, आभार सभा में किया ऐलान

Dr. Govind Singh announced his retirement

MP News : मध्य प्रदेश में 150 से ज्यादा सीटें जीतने के दावों से बहुत दूर केवल 66 पर आकर रुक गई, कांग्रेस अब नए सिरे से लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने वाली है, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अब युवाओं को आगे लाकर उनके हाथों में कमान सौंप रहा है, जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर पार्टी ने सन्देश दे दिया है कि अब युवा मप्र को आगे लेकर चलेंगे, हालाँकि पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को लेकर कुछ नहीं कहा कि लेकिन बहुत से सीनियर नेता अपनी हार से हताश हो गए , उनको इतना गहरा आघात लगा है कि उन्होंने जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया।

जी आपने सही पढ़ा, मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता, लगातार सात बार के विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने जीवन में कभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया, आज उन्होंने अपनी विधानसभा लहार में आयोजित आभार सभा में 33 साल तक उन्हें विधायक बनाने के लिए जनता को धन्यवाद दिया।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....