Jabalpur news : गोवर्धन पर्व के नाम पर गायों के साथ खिलवाड़, ये कैसी परंपरा ?

जबलपुर, संदीप कुमार। हिंदू धर्म में दीपावली (Diwali) के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा (Govardhan festival) की परंपरा है। आज देश भर में गोवर्धन पूजा की जाएगी। इसके लिये विभिन्न जगहों पर कई तरह के रिवाज किये जाते हैं। इसी बीच जबलपुर में भी आज ग्वाल वंश के लोगों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा की। इस दौरान गायों (Cows) के साथ खेली जा रही पुरानी परंपरा एक बार फिर देखी गई जहाँ बछड़े के चमड़े से गायों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- अनूठी प्रथा : यहां लगती है सांपों की अदालत, नाग की पेशी कर पूछते हैं काटने का कारण

Continue Reading

About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar