मां वैष्णो देवी मंदिर में भीषण हादसा, 12 की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल, PM Modi ने जताया शोक, अनुग्रह राशि की घोषणा

कटरा, डेस्क रिपोर्ट। नव वर्ष (New Year) के मौके पर साल के पहले ही दिन जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के कटरा स्थित वैष्णो देवी (Vaishno Devi) में भीषण हादसा हो गया है। मां के दरबार में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच रात करीब 12:00 बजे अचानक से जोर-जोर से जयकारे लगने लगे। इसी बीच धक्का-मुक्की और भगदड़ मच गई। भगदड़ ने भयानक रूप ले लिया। रात करीब 1:30 से 2:00 के बीच हुए हादसे में अब तक 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया। PM ने ट्वीट किया करते हुए कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ के कारण लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। पीएम ने कहा शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को जल्द स्वस्थ होने दें। स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। पीएम मोदी ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi