वैक्सीनेशन करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, मामला पुलिस तक पहुंचा

श्योपुर, डेस्क रिपर्ट। विजयपुर में गढी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर गुरुवार दोपहर उस समय स्वास्थ्य टीम के साथ मारपीट हो गई, जब स्वास्थ्य विभाग की म कोविड 19 वैक्सीनेशन का कार्य कर रही थी। दोपहर करीब 12 बजे आरोपी राजकुमार कुशवाह वहां पहुंचा और स्वास्थ्य टीम से कहने लगा कि मुझे वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दे दो। इसपर स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कहा कि तुम्हारा टीकाकरण तो हुआ नहीं है, पहले टीका लगवाओ। तब आरोपी ने कहा मुझे टीका नहीं लगवाना है. मुझे तो बिना टीकाकरण के ही नाम दर्ज कर प्रमाण पत्र दे दो। इसपर स्वास्थ्य कार्यकर्ता हरीओम तिवारी ने मना कर दिया..बस फिर क्या यही बात आरोपी को नागवार गुजरी और वो पूरी स्वास्थ्य टीम से गालीगलौज करने लगा और उनपर हमला कर दिया।

बैतूल में चार एटीएम से बैटरी चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर, 2 गिरफ्तार


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।