पूर्व मंत्री के साथ पुलिस प्रशासन के व्यवहार पर भड़की कांग्रेस, देखिये वीडियो

डिंडोरी, डेस्क रिपोर्ट।  डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) के दौरे पर उस समय अजीब स्थिति पैदा हो स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम (Omkar Singh Markam) उनके काफिले के सामने आ गए।  कांग्रेस विधायक का कहना था कि प्रभारी मंत्री मेरी विधानसभा में आये हैं और भूमिपूजन कर रहे हैं और मुझे ही  मिलने से रोका जा रहा है।  प्रशासन के मना करने के बाद भी जब विधायक मिलने की जिद पर अड़े रहे तो कलेक्टर के निर्देश पर उन्हें वहां से उठाकर अलग कर दिया गया।  प्रशासन की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।  कांग्रेस ने कहा कि शिवराज जी, डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम कोई आतंकी नहीं हैं, जिस तरह उन्हें प्रभारी मंत्री से नहीं मिलने दिया गया, कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने बेइज्जत किया, यह सरकार-प्रशासन का तालिबानी चरित्र है।

डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव जिले के दौरे पर आय थे उनके कई कार्यक्रम थे। दौरे पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने जिला मुख्यालय से अमरपुर तक 24 किलोमीटर लम्बी प्रधानमत्री सड़क का भूमिपूजन किया। प्रभारी मंत्री इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....