इस Bank ने सस्ता किया होम और व्हीकल लोन, घटाई ब्याज की दर

home loan

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने रविवार को होम (home) और व्हीकल लोन (vehicle loan) पर ब्याज दरों (interest rates) में क्रमशः 35 बेसिस पॉइंट और 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की घोषणा की। बैंक (BOI) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस कटौती के साथ, गृह ऋण पर ब्याज दर पहले 6.85 प्रतिशत के मुकाबले 6.50 प्रतिशत और वाहन ऋण पर 7.35 प्रतिशत के मुकाबले 6.85 प्रतिशत से शुरू होगी।

यह विशेष दर नए ऋण के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों और ऋण के हस्तांतरण की मांग करने वालों के लिए भी उपलब्ध है। यह दर 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक प्रभावी है।ऋणदाता ने कहा कि उसने 31 दिसंबर, 2021 तक गृह और वाहन ऋण दोनों के लिए प्रसंस्करण शुल्क भी माफ कर दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi