कान्हा टाइगर रिजर्व में होने वाले अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव कांफ्रेंस में आदिवासियों की अनदेखी, कार्यक्रम में नहीं बुलाया

International wildlife conference 2023 : वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होने कान्हा टाइगर रिजर्व में वन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव कांफ्रेंस में मध्यप्रदेश के आदिवासी और स्थानीय समाज को शामिल नहीं करने के बारे में ध्यानाकर्षित किया है।

अपने पत्र में उन्होने लिखा है कि ‘यह सर्वविदित है कि मध्यप्रदेश में २१% आबादी आदिवासी समाज की है और यह प्रकृति प्रेमी समाज राज्य में स्थित १० नेशनल पार्क, ६ टाइगर रिजर्व तथा २४ अभ्यारणो ( कान्हा ,पेंच ,पन्ना ,सतपुड़ा ,संजय डुबरी और बांधवगढ़ )के नजदीक के वन अंचल में हमारे दुर्लभ  बाघों सहित अन्य वन्य प्राणियों के साथ रहता है। मैं स्वयं २२ वर्षो से वन ,वन्य प्राणियों, पर्यावरण और सुशासन के क्षेत्र में कार्यरत हूं। मेरे अनुसार वन्य प्राणियों और वनों का भला नियम कानून के ईमानदारी से पालन और स्थानीय स्तर पर लोगों की भागीदारी कर कार्य करने से होता है।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।