आईएएस के बयान पर भड़की कांग्रेस, महिलाओं के लिए बताया अपमानजनक और लज्जाजनक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की उपस्थिति में एसीएस अशोक शाह (Ashok Shah) के बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस (Congress) ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ये बयान महिला विरोधी, मां विरोधी व बेटी विरोधी है। इससे भाजपा सरकार की महिला विरोधी मानसिकता दिख रही है और इसे मुख्यमंत्री को प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगना चाहिए। ये बयान मंगलवार को भोपाल के रविंद्र भवन में शिवराज सरकार के लाडली लक्ष्मी कार्यक्रम में दिया गया था।

सीनियर आईएएस के किस बयान से नाराज हुईं उमा भारती, सीएम से की बात

बता दें कि महिलाओं में स्तनपान (breastfeeding) की बढ़ोत्तरी के पीछे सरकार की एक योजना का हवाला देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक शाह (Ashok Shah) ने ये बयान दिया था। महिला बाल विकास विभाग के लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 (Ladli Laxmi Yojana 2) कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक शाह ने कहा कि दरअसल मध्यप्रदेश में अपनी बेटियों को दूध पिलाने वाली मांओं की संख्या काफी कम थी। जो अब योजना प्रारंभ होने के बाद बढ़  गई हैं। उन्होने कहा कि साल 2005 में सिर्फ 15 प्रतिशत माएं अपनी बेटियों को दूध पिलाती थीं और योजना के बाद आज ये आंकड़ा 42 प्रतिशत हो गया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।