जबलपुर : सरकारी अस्पताल में स्ट्रेचर पर ही भिड़े आरोपी

जबलपुर, संदीप कुमार। शहर के गोहलपुर इलाके मे बीती रात किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें कि चंदन चौधरी और राजेश यादव को चोटें आई। गोहलपुर थाना पुलिस दोनों ही घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज चल रहा था इसी दौरान घायल राजेश यादव अचानक स्ट्रेचर से कूदते हुए चंदन चौधरी के पास पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। घटना से अस्पताल में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें…. नीमच : आधी रात को फव्वारा चौक पर एक शख़्स ने की नौटंकी, जैन स्तंभ पर चढ़ कर मचाया बवाल

यह घटना वहा मौजूद लेडी डॉक्टर और स्टाफ के सामने हुई । इसी बीच घायलों का इलाज कर रही  लेडी डाक्टर ने जैसे ही यह नजारा देखा वह बाहर की तरफ दौड़ी, वही मौके पर मौजूद पुलिस भी जब तक कुछ समझ पाती तब तक एमरजेंसी वार्ड मे लगा कांच टूट चुका था। पर्दे फट चुके थे। जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पदस्थ डॉ ज्योति बताती हैं कि गोहलपुर थाना पुलिस दो घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी। दोनों को ही चोटें थी जिनका हम और हमारा स्टाफ इलाज कर रहा था कि अचानक ही राजेश यादव जो कि स्ट्रेचर में लेटे हुए थे वह कूदकर चंदन चौधरी के पास पहुंचे हैं। जहां दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। वहां मौजूद पुलिसकर्मी और मेडिकल स्टाफ भी उन्हें रोकने का प्रयास करता है पर दोनों सबके सामने ही जमकर भिड़ गए। डॉ ज्योति ने बताया कि जो कुछ हुआ वह मेडिकल स्टाफ सहित वहां पर अन्य लोग जो इलाज करवा रहे थे उनके लिए खतरा है लिहाजा इमरजेंसी वार्ड में सुरक्षा के लिए सीएमएचओ से बात की जाएगी। अचानक से ही एमरजेंसी वार्ड में हुए विवाद को लेकर गोहलपुर थाना पुलिस अब राजेश यादव और चंदन चौधरी के खिलाफ ओमती थाना में शिकायत दर्ज करवाएगी। गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि राजेश चौधरी और चंदन का विवाद हो गया था जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इस दौरान यह दोनों आपस में भिड़ गए। थाना प्रभारी ने बताया किbदोनों ही लोगों का लंबे समय से विवाद भी चले आ रहा है। जिसकी जांच की जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur