Jabalpur News : जनसंख्या नीति का पालन न होने पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

mp high court

Jabalpur Highcourt News : जनसंख्या नीति को लागू करने के 22 साल बाद भी उस पर जब मध्यप्रदेश सरकार अमल नही कर पाई तो हाईकोर्ट ने इस पर गंभीरता दिखाई है। जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और 4 हफ्तों में जवाब मांगा है, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि प्रदेश में साल 2000 में लागू की गई जनसंख्या नीति की आज तक समीक्षा क्यों नहीं हुई, इसके तहत गठित कमेटियों की बैठकें क्यों नहीं हुईं और आखिर कब सरकार इस नीति पर अमल करेगी।

चार सप्ताह में मांगा जवाब

बता दें कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 4 हफ्तों में ये जवाब देने का निर्देश दिया है जिसके बाद मामले पर अगली सुनवाई की जाएगी। हाईकोर्ट में ये याचिका जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मंच ने दायर की है याचिका में कहा गया है कि मध्यप्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। पिछले 10 सालों से मध्य प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि का औसत 20 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 17 प्रतिशत है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”