Indore News : अस्पताल से एम्बुलेंस चलाने के विवाद पर गैंगस्टर ने मारी गोली, एक घायल

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देशों का इंदौर पुलिस कितना पालन कर रही है इसका उदाहरण प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में हुआ गोली कांड है। घटना में एक युवक को गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में गैंगस्टर सलमान लाला और उसके गुर्गो ने युवक को गोली मार दी। गोलीकांड की घटना के बाद बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....