AIIMS रामलीला मामले में जांच के आदेश, MP सरकार कराएगी FIR!

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  दशहरे के मौके पर Delhi AIIMS में हुई रामलीला (Delhi AIIMS Ramleela) में अभद्रता और अश्लीलता का मामला गर्माता जा रहा है।  हालाँकि रामलीला का मंचन करने वाले MBBS छात्रों ने माफ़ी मांग ली है लेकिन रामलीला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) ने भी इस पर आपत्ति जताई है और जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें – फिर आहत हिंदू संस्कृति! AIIMS के छात्रों ने रामायण पर बनाया आपत्तिजनक Video, Viral होने पर मांगी माफी

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने दिल्ली AIIMS के स्टूडेंटस के रामलीला मंचन में उड़ाए गए हिन्दू संस्कृति के मजाक को गंभीरता से लिया है उन्होंने कहा कि मैंने भी उस वीडियो को देखा और सुना है , निश्चित रूप से उसमें अश्लीलता और अभद्रता है।  मैं अधिकारियों से कहूंगा कि वे उसकी विधि अनुसार जांच करे और यदि कोई केस बनता है कि उसकी जीरो पर कायमी कर दिल्ली भेजें।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....