सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, इंदौर का खंडवा रोड कहलाएगा अटल मार्ग, मेट्रो सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में 1416 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेट्रो (Indore Metro) को गति देने का कार्य शुरू हो चुका है। दरअसल आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने इंदौर में मेट्रो कार्य तेज करने के लिए 16 मेट्रो स्टेशन का विधि विधान से भूमि पूजन किया इस दौरान सीएम शिवराज ने इंदौर (Indore) के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा है कि “इंदौर मेरे सपनों का शहर है, इसकी शान मैं कभी कम नहीं होने दूंगा। मेरा सभी इंदौर-वासियों को वचन है कि इस शहर के विकास के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने दूंगा। इंदौर ने केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। लगातार पाँच बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आया इंदौर शहर अब स्वच्छता का छक्का भी जरूर लगाएगा।

उन्होंने कहा कि वे प्रसिद्ध लेखक, कवि, कुशल नेता, मनमोहक वक्ता, दुनिया में भारत का मान- सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्म-दिन पर नमन करते हैं और टंट्या मामा चौराहे से तेजाजी नगर तक बनाई जा रही इस सड़क को उनके नाम पर समर्पित करते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi