MP : सरकार की बड़ी तैयारी, अनुदान नियम में सख्ती, कार्य पूरा नहीं हुआ तो ब्याज समेत वसूली जाएगी राशि, जनता को मिलेगा लाभ

pm awas amount

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से शिवराज सरकार (Shivraj Government) एक्शन मोड में आ गई है। दरअसल सरकार स्वयंसेवी संगठनों (voluntary organizations) पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सरकारी अनुदान के लिए खुल रहे स्वयंसेवी संगठनों को सरकार ने अंकुश लगाने के साथ ही अब नए नियम तय कर दिए हैं। जिसके तहत यदि सरकार से जिस काम के लिए एनजीओ (NGO) को अनुदान मिला है, उसे उक्त कामों पर खर्च नहीं करने पर 7% ब्याज के साथ अनुदान की राशि को वापस करना होगा।

इसके अलावा स्वैच्छिक संगठनों को दो अलग-अलग विभाग एजेंसी से अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन करने पर ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। साथ ही उन्हें अनुदान प्रदान करने से रोक दिया जाएगा। जिसके बाद इतना तो तय है कि NGO-स्वयंसेवी संगठन जिस काम के लिए सरकार से राशि प्राप्त करेंगे, उसे उन्हें उसी काम पर खर्च करना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनसे ब्याज सहित राशि की वसूली होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi