इंदौर के लॉ कॉलेज में किताब को लेकर हंगामा, 06 प्रोफेसर्स को पांच दिन के लिए हटाया

Indore Controversy over book in law college : इंदौर के शासकीय नवीन लॉ कॉलेज में धार्मिक कट्‌टरता फैलाने के लगे आरोपों के बाद अब वहां चल रही एक किताब को लेकर विवाद शुरू हो गया है, दरअसल सामूहिक हिंसा एवं दाण्डिक न्याय पद्दति की इस किताब में जिसके लेखक फरहत खान है, इस पुस्तक में संघ, विश्व हिंदू परिषद से लेकर धारा 370 और हिंदू सम्प्रदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई है। हंगामे के बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने जिला न्यायालय के किसी अवकाशप्राप्त न्यायाधीश से इन आरोपों की जांच कराने का निर्णय लेते हुए छह प्राध्यापकों को शैक्षणिक कार्य से पांच दिन के लिए हटा दिया है, जिनमें चार मुस्लिम शिक्षक शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि यह किताब कॉलेज की लाइब्रेरी में हैं, जिसे छात्रों को पढ़ने के लिए कहा जाता है। वहीं एक छात्रा ने कहा है कि यहां प्रोफेसर द्वारा गलत बातें कही जाती हैं, छात्राओं को संदेश भेजे जाते हैं। वहीं प्रिंसीपल ईनामुर्रहहमान ने कहा कि लाइब्रेरी में यदि इस तरह की किताब हैं तो मुझे इस किताब और इसके कंटेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, यदि ऐसा है तो लेखक और प्रकाशक दोषी है, हमारी गलती नहीं है। यदि यह किताब लाइब्रेरी में है तो इसे यहां लाने वालों पर कार्रवाई होगी। हमने जांच के लिए समिति गठित कर दी है, इन किताब को हम हटा देंगे। कॉलेज में सब कुछ अच्छा चल रहा है, पता नहीं किसी की नजर लग गई है, इन आरोपों को लेकर मैं आहत हुआ हूं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur