MP Panchayat Election: पंचायत चुनाव से जुड़ी यह बड़ी खबर, आयोग ने जारी किया निर्देश

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में पंचायती राज चुनाव (MP Panchayat Election) के परिणाम के लिए अब चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार करना होगा। थोड़ी देर पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आदेश जारी कर इसका विस्तृत ब्योरा दिया है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद द्वारा सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम को रोका जाए।

दरअसल पंचायती राज चुनाव व्यवस्था के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के परिणामों की घोषणा के लिए अलग-अलग की तिथि तय की गई है। लेकिन अब आयोग ने निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में कोई भी परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा जब तक आयोग अगला कोई निर्देश न दे। यानि अब सारे परिणाम एक साथ आयोग के निर्देश के बाद ही आएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi