इंदौर : एलएलबी छात्र की मौत का मामला उलझा, पुलिस जुटी जांच में कि यह हत्या या आत्महत्या

Avatar
Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के रानीपुरा इलाके से सटे नयापुरा क्षेत्र में एलएलबी स्टूडेंट की गोली लगने के मामलें में नया मोड़ आ गया है, दरअसल शुक्रवार देर रात इस इलाके में एक एलएलबी छात्र की गोली लगने से मौत हो गई थी, परिवार वालों ने करीबन 6 घंटे तक पुलिस को इस मामलें की सूचना नहीं दी और छात्र के आसपास फैले खून को भी साफ कर दिया था, अब इस मामलें में परिवार शंका के घेरे में है। मृतक के परिजन डिप्रेशन में होने का बहाना बनाकर फिलहाल बयान देने में आनाकानी कर रहा है। पुलिस ने मृतक के दोनों भाई, पिता और महिला पुलिस की मदद से मां और बहनों से बातचीत की। घटना के वक्त भी ने अपनी लोकेशन अलग-अलग बताई। जिससे पुलिस को यह आशंका है कि छात्र ने खुद गोली नहीं मारी है।

यह भी पढ़ें…. इंदौर में 19 साल के एलएलबी छात्र ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

बताया जा रहा है कि राफे (19) पुत्र अतीक निवासी गोली कारखाना नयापुरा की मौत के मामले में डॉक्टरों ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि गोली लगने से ही राफे की मौत हुई है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि गोली कनपटी से बिल्कुल सटाकर यानि पाइंट ब्लैंक रेंज से चलाई गई है। लेकिन परिवार द्वारा सबूत मिटाने के चलते पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर ही चल रही है। इसके साथ ही परिवार ने जो बयान दिए है उसके मुताबिक भी पुलिस को शक गहरा रहा है कि राफे ने सुसाइड नहीं किया है, पुलिस अभी इसे स्पष्ट तौर पर आत्महत्या मानकर नहीं चल रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur