MP News : महाराज के निर्देश पर जागी पुलिस! एसपी ने दिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश

मुरैना, नितेन्द्र शर्मा। मुरैना (Morena) के एसपी आशुतोष बागरी (sp ashutosh bagri) ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अल्टीमेटम दिया है। थाना प्रभारियों से कहा गया है कि 2 मई की शाम तक सहारा के पीड़ित सभी निवेशकों और एजेंटों के दस्तावेज थानों में जमा कराएं। दरअसल इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। देश भर में करोड़ों लोगों का अरबों खरबों रुपया डकार बैठी चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया (Sahara chit fund company) के पीड़ित निवेशकों को अपने महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया का सहारा मिल गया है।

यह भी पढ़े…MP News : पलक पावडे बिछा दतिया तैयार, 4 मई को निकलेगी पीतांबरा माई की शोभायात्रा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”